नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश और उनके परिवार के सदस्यों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है।
शीर्ष अदालत के सूत्रों ने बताया कि न्यायालय के एक न्यायाधीश के घर का रसोइया कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद न्यायधीश और उनके परिवार के सदस्यों ने खुद को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया।
सूत्रों के अनुसार रसोइया की तबीयत खराब होने के कारण वह पिछले सात मई से छुट्टी पर था लेकिन आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद न्यायधीश ने एहतियातन खुद से ही क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि रसोइया काम से छुट्टी के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुआ है।