ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सीबीआई को सौंपी जांच
March 3, 2020
नयी दिल्ली, ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैयै अख्तियार किया है। उसने पटाखों की जांच का काम सीबीआई को सौंप दिया है।
उच्चतम न्यायालय ने आतिशबाजी और पटाखों में बेरियम नाइट्रेट के इस्तेमाल करने वाली फैक्ट्रियों की जांच करने का मंगलवार को आदेश दिया।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने अर्जुन गोपाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से छह हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
हालांकि सुनवाई के दौरान पटाखा कंपनियों ने प्रदूषणकारी प्रतिबंधित रसायन बेरियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं किए जाने की दुहाई दी है, लेकिन अभी भी बाजार में बेरियम नाइट्रेट से बने पटाखे और आतिशबाजी धड़ल्ले से बिक रही है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि कि ग्रीन पटाखों का लेबल लगाकर अंदर प्रतिबंधित रसायन वाले पटाखे आखिर कौन बना रहा है और कैसे बाजार में सप्लाई कर रहा है?