अयोध्या विवाद पर थोड़ी देर में आने वाला है सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
November 9, 2019
नई दिल्ली, अयोध्या पर फैसला आने में बस एक घंटा बाकी है. सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में धारा 144 लागू है. वहां अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है.
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर को 11 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. देश के कई दूसरे राज्यों में भी शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई हैं. अयोध्या फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के सभी स्कूल-आज बंद रहेंगे. भोपाल में धारा-144 पहले ही लागू है. बंद का ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगा. राजस्थान के भी सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद हैं. राज्य प्रशासन ने इसकी घोषणा कर दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज सभी सरकारी स्कूल और कई निजी स्कूल भी बंद हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्राइवेट स्कूलों से भी स्कूल बंद रखने की अपील की है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू में भी स्कूल-कॉलेज आज के लिए बंद कर दिया गया है.