स्वच्छता जागरूकता रैली को, सुरेश खन्ना ने दिखाई हरी झंडी
August 13, 2019
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मंगलवार को यहां एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री खन्ना ने यहां अंबेडकर स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों से साफ.सफाई के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने स्वच्छता अभियान की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि सफाई के प्रति सभी को जागरुक रहना चाहिए।
जनजागरूकता रैली शहर में सभी वार्डों के पार्षद, जागरूक नागरिक और स्कूली छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम में मेयर संजीव वालिया, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम आलोक पांडे, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और एसएसपी दिनेश प्रभुए एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत हजारों लोग शामिल हुए।
रैली के बाद नगर विकास मंत्री श्री खन्ना ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ध्यान रहे सहारनपुर नगर स्मार्ट सिटी में चयनित है और उन्हीं कार्यों को गति देने और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए ही श्री खन्ना आज यहां आए थे।