देश के 32 राज्यों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 9452 पीड़ितों की जा रही निगरानी

नयी दिल्ली, देश के 32 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 9452 पीड़ितों की निगरानी की जा रही है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर सभी एहतियाती कदम उठा रहा है । सभी राज्य बीमारी की रोकथाम की त्वरित व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहे है । कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों के 1510 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 1507 में वायरस की मौजूदगी नहीं है । केरल के तीन नमूनों में वायरस के लक्षण पाये गये थे ।

चीन , हांगकांग , सिंगापुर और थाइलैंड से आने वाले सभी विमानों की सामान्य रुप से जांच की जा रही है । देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ 21 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । अब तक एक लाख 97 हजार से अधिक यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है ।

Related Articles

Back to top button