मुंबई , बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लगातार तीसरे दिन रविवार को उनकी प्रेमिका एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी सांताक्रूज के कलिना में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया। इससे पहले शनिवार को भी विशेष जांच दल ने रिया से इस मामले में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सुशांत की मौत के मामले की जांच करने सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली से आई हुई है जो डीआरडीओ गेस्ट हाउस में ही रुकी हुई है।
रिया पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के मामले में 27 अगस्त को उस समय एक नया मोड़ आ गया था जब व्हाट्सएप पर रिया और अन्य लोगों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश मीडिया में सामने आ गए थे, इस बातचीत में कथित रूप से मादक पदार्थों का भी जिक्र किया गया था। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा था कि सुशांत मामले में कथित रूप से मादक पदार्थों के लेन-देन की जांच की मांग को लेकर उन्हें कुछ शिकायतें मिली हैं जिसे वह सीबीआई को सौंप देंगे।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक तीन सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई गयी है जो इस मामले में मादक पदार्थों की भूमिका की भी जांच करेगी। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी रिया के खिलाफ जांच कर रहा है।