मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन वेबसीरीज से एक्टिंग की दूसरी पारी खेलने जा रही हैं।
सुष्मिता ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज आर्या का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ये सीरीज जल्द ही डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। सुष्मिता इस सीरीज के फर्स्ट लुक में काफी एथलेटिक नजर आ रही हैं और रोप पर चढ़ते हुए देखी जा सकती हैं और वे इस वीडियो में एरियल वर्कआउट कर रही हैं। माना जा रहा है कि वे इस शो में एक क्राइम डिटेक्टिव की भूमिका निभा सकती हैं।
सुष्मिता की इस नई वेबसीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं। उन्होंने 2016 में प्रदर्शित सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ का निर्देशन किया था। सुष्मिता सेन को हिंदी सिनेमा की किसी भी फिल्म में अंतिम बार 2010 में आई ‘नो प्रॉब्लम’ में देखा गया था। उसके पांच साल बाद वह एक बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ में नजर आई थीं।