मॉर्निंग वॉक पर निकले लखनऊ मे प्रापर्टी डीलर की संदिग्ध मौत,हत्या का आरोप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज क्षेत्र में मार्निंग वाक पर निकले प्रापर्टी डीलर का शव मंगलवार को संदिग्ध हालत में मिला है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रापर्टी डीलर विजय प्रताप रावत का शव पूरन नगर गांव के पास मिला। शव के पास दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो कार पड़ी पायी गयी जबकि शव के बगल में रिवाल्वर की गोली के दो खोखे मिले है।

उन्होने बताया कि शव के पैर और सर में चोट के निशान है हालांकि गोली के निशान नहीं मिले है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हादसे में हुयी मौत का मामला प्रतीत होता है जबकि परिजन गोली मार कर हत्या का आरोप लगा रहे है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मनोज नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मौत की सही वजह का पता लगाने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।

कारोबार की मौत से आहत परिजनों ने घटनास्थल पर धरना दे दिया और लगभग ढाई घंटे तक शव को ले जाने नहीं दिया। आला अधिकारियों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सका।

Related Articles

Back to top button