बीजेपी छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्या चले समाजवाद की ओर, दिया चौंकाने वाला बयान

लखनऊ,  योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब समाजवादी पार्टी मे शामिल हों सकतें हैं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी है।

स्वामी प्रसाद मौर्या  ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा है कि अभी  दर्जनों मंत्री और बीजेपी विधायक सपा में शामिल होंगे।

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट मे स्वामी प्रसाद मौर्या  और अपनी फोटो शेयर करते हुये कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

यह चर्चा पहले से थी कि योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी सपा में आने को बेकरार हैं।कांग्रेस के इमरान मसूद पहले ही सपा में आने की घोषणा कर चुके हैं।  वैसे अब तमाम दलों के नेता अखिलेश यादव का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सपा सूत्रों ने बताया कि  जल्द ही दूसरे दलों के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों की ज्वाइनिंग हो सकती है।

 

 

Related Articles

Back to top button