Swiggy ने किया 16 नए शहरों में सेवा विस्तार

नयी दिल्ली, खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि उसने देश के 16 नए शहरों में अपनी सेवा का विस्तार किया है।

स्विगी ने एक बयान में बताया कि ये शहर त्रिशूर, तिरुपुर, वारंगल, औरंगाबाद, आगरा, मंगलुरू, मनिपाल, जालंधर, त्रिची, उदयपुर, अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, वेल्लोर, तिरुवनंतपुरम और कोटा हैं। इसके बाद स्विगी की सेवाएं देशभर के कुल 28 शहरों में उपलब्ध होंगी।

इस बारे में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक सुंदर ने कहा कि देश के अन्य शहरों में विस्तार का मुख्य कारण ग्राहकों की ओर से भारी मांग होना है। ऐसे कई शहरों में हमारी एप डाउनलोड की गई है जहां हमारी सेवाएं अभी शुरू भी नहुीं हुई है। कंपनी की 40,000 ज्यादा रेस्तरांओं के साथ साझेदारी है।

Related Articles

Back to top button