टी-20 मैच में शानदार पारियों के बावजूद भारत ने, दक्षिण अफ्रीका को रोका
September 18, 2019
मोहाली, कप्तान क्विंटोन डिकाक और पहला मैच खेल रहे तेंबा बावुमा की शानदार पारियों के बावजूद भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट पर 149 रन पर रोक दिया ।
हाल ही में कप्तान बने डिकाक ने 37 गेंद में 52 रन बनाये जबकि बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन की पारी खेली ।
इन दोनों के अलावा हालांकि कोई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं चल सका जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई ।
भारतीयों ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी करते हुए आखिरी चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये ।
कप्तान कोहली ने दर्शनीय कैच लपककर डिकाक को आउट किया । डिकाक ने सैनी की गेंद पर खराब शाट खेला और कोहली ने मिडआफ से दौड़कर आते हुए अद्भुत कैच लपका ।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे रासी वान डेर डुसेन 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा को रिटर्न कैच देकर लौटे । उस समय स्कोर तीन विकेट पर 90 रन था । आखिरी ओवर में दो छक्के लगने से स्कोर 149 रन हो गया ।