Breaking News

तमिलनाडु के पलानी मुरुगन मंदिर में टी नटराजन मुंडवाया अपना सिर

नई दिल्ली, टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और काफी कम समय में शानदार परफॉर्मेंस कर फैन्स और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया। नटराजन को लेकर क्रिकेट पंडितों ने कयास लगा दिया है कि यह गेंदबाज भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य है। अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के अंदर खौंफ पैदा करने वाले नटराजन ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटकर भगवान के शरण में गए हैं। नटराजन ने तमिलनाडु के पलानी मुरुगन मंदिर में जाकर अपने बाल को अर्पित किया है। सोशल मीडिया पर नटराजन ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मंदिर के दर्शन करते हुए दिखे हैं और साथ ही उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। नटराजन के मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद वाली तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

https://twitter.com/Natarajan_91/status/1355760220375420930?s=20

टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया।अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज में नटराजन ने 6 विकेट चटकाए। बुमराह, शमी के न होने के बाद भी नटराजन की गेंदबाजी ने भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट में किसी भी तरह की कमी नहीं महसूस होने दी।