हत्याओं का राजनीतिकरण न करके कार्रवाई करें- अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या की निंदा करते हुये कहा कि हत्याओं का राजनीतिकरण न करके समय रहते कार्रवाई की जानी चाहिये।

श्री यादव ने ट्वीटकर कहा “उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है। इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है. इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के पगोना गांव में सोमवार रात एक मंदिर परिसर में सो रहे बाबा गरीबदास उर्फ जगन दास(55) तथा उनका शिष्य शेरसिंह उर्फ सेवादास(35) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button