महिला ने निकाह के बाद दूल्हे को अपने घर लाकर मुस्लिम विवाह परंपरा को दी चुनौती
September 22, 2019
ढाका, एक महिला ने निकाह के बाद दूल्हे को अपने घर लाकर मुस्लिम विवाह परंपरा को चुनौती दी है। बांग्लादेश में 19 वर्षीय एक महिला ने यह चुनौती दी है। निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस रूढ़िवादी देश में महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ गई है।
स्थानीय मीडिया इसे इस तरह का पहला मामला बता रही है जिसमें खदीजा अख्तर खुशी शनिवार को बारात लेकर अपने दूल्हे तारिक उल इस्लाम के मेहरपुर जिले में स्थित घर गई और निकाह के बाद उसे अपने घर ले गई। खुशी ने रविवार को एएफपी को बताया, “हां, यह असामान्य है। लेकिन मैंने ऐसा इसलिये किया ताकि महिलाएं मेरा अनुसरण कर सकें।”
इस्लाम (27) ने कहा कि उन दोनों को अपने-अपने परिवारों और मित्रों के विरोध तथा आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हमने लैंगिक भेदभाव खत्म करने और महिलाओं के लिए समान अधिकारों को स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत ऐसा किया।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि हमारे निकाह से यह संदेश जाएगा कि महिलाएं वह सब कुछ कर सकती हैं जो पुरुष कर सकते हैं।”