तालिबान आतंकवादियों के हमले में, 13 जवान मारे गये अन्य पांच घायल
November 20, 2019
काबुल, सैन्य अड्डे में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में कम से कम 13 जवान मारे गये और अन्य पांच घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
उत्तरी अफगानिस्तान के कुुंदु प्रांत के सैन्य अड्डे में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में कम से कम 13 जवान मारे गये और अन्य पांच घायल हो गये।
टोलो न्यूज के अनुसार यह हमला मंगलवार रात में हुआ जब तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने इमाम साहिब जिले के अरबाबखेल गांव में सैन्य अड्डे में हमला कर दिया। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जबकि अफगानिसातन रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया।
यह हमला उस समय हुआ जब अफगानिस्तान सरकार और तालिबान एक दूसरे के कैदियां को साैप रहे थे जिसे शांति समझौते के रूप में एक अच्छी शुरुआत के रूप में देखा जा रहा था।