Breaking News

 मथुरा में हुई रंगों की बात, बड़ी खूबसूरती से दी सफाई की सौगात

लखनऊ, होली के अवसर पर  रंगों की बात करके, लोक कला के माध्यम से बड़ी खूबसूरती से साफ सफाई की सौगात लोगों को दी गई। ये कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा गंदगी से आजादी अभियान के तहत आयोजित किये गये। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के तहत, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  “गंदगी से आजादी” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज वार्ड-तैय्यबपुर वार्ड  नंबर  01 में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

ये लोक कलाकारों की खूबी रही कि उन्होने गंभीर समस्या को बड़े ही मनोरंजक ढंग से आम आदमी के दिलों मे उतार दिया। नगर निगम क्षेत्र में आज से स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय द्वारा गंदगी से आजादी अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें लोक कलाकार होली की फुहार छोड़ते छोड़ते कब स्वच्छता के दो रंग हरे और नीले पर आ गये पता ही नही चला। उन्होने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रंग के डिब्बों में डालने के लिए लोगों को जागरूक किया।

लोक कला दल ने होली पर रंगों की चर्चा के क्रम में बताया कि घर हो या दुकान स्वच्छता के लिये भी दो रंगों की जरूरत होती है। ये है हरा और नीला रंग।  हरे रंग के डिब्बे मे गीला कूड़ा और नीले रंग के डिब्बे मे जब सूखा कूड़ा रखा जायेगा तब हमारे होली के रंग और अधिक खिल उठेंगे। उन्होने बताया कि  प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जाएगा।

सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की सूचना के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील क्षेत्र में सुनाई गई। कूड़ा निस्तारण व जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बैनर भी लगाया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।