लखनऊ, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बात बन गई है. सपा और कांग्रेस में उच्च स्तर पर बातचीत हुई है। दोनों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला, सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा। दोनों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को 17 सीट दी गई हैं। यही नहीं सपा और कांग्रेस में दो और सीटों पर अदला बदली के चर्चा चल रही है। अखिलेश यादव बनारस की उम्मीदवार वापस लेंगे तो कांग्रेस मुरादाबाद की डिमांड भी वापस लेगी।
कांग्रेस को कौन-कौन सी सीटें दी गई हैं…
अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा का नाम शामिल है.
दरअसल, सीटों को लेकर बढ़चढ़ कर की जाने वाली दावेदारी के चलते इंडिया गठबंधन को यूपी में टूट के कगार पर पहुंच गया था। सीटों को तालमेल को लेकर सहमति नहीं बनी और अखिलेश यादव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने अमेठी गए न रायबरेली।