Breaking News

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में इस किरदार को निभायेंगी ये एक्‍ट्रेस….

मुंबई,तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में भिड़े मास्‍टर की बेटी का किरदार निभानेवाली सोनू यानी निधि भानुशाली ने पिछले दिनों ही शो छोड़ दिया था. सोनू के किरदार को बेहद पसंद किया जाता है. जिसके बाद मेकर्स सोनू की जगह किसी नये चेहरे की तलाश कर रहे थे. अब मेकर्स की तलाश पूरी हो गई है. शो में इनदिनों सोनू की वापसी का प्‍लॉट दिखाया जा रहा है. जल्‍द ही शो में नये चेहरे की इंट्री होगी. खबरें हैं कि तारक मेहता का उलटा चश्‍मा में सोनू का किरदार अब पलक सिधवानी निभाती नजर आयेंगी.

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

 आखिरकार सीरियल के निर्माताओं ने पलक के नाम को मंजूरी दे दी है. स्पॉटब्वॉय मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार पलक सिद्धवानी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कुछ ऐड-फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. दरअसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जब पढ़ाई के लिए सोनू के विदेश जाने वाला एपिसोड प्रसारित हुआ था, दर्शकों को तभी इस किरदार का चेहरा बदलने की भनक लग गई थी. पिछले कुछ दिनों से सोनू किसी एपिसोड में नजर भी नहीं आ रही थी. अब जबकि इस किरदार के लिए नया चेहरा मिल गया है, तो जल्द ही गोकुलधाम सोसायटी में सोनू की वापसी होगी.

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

निधि भानुशाली के शो छोड़ने की वजह के पीछे उनकी पढ़ाई है. निधि मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं. अब वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा है. हालांकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शो के निर्माताओं ने निधि की शूटिंग-टाइमिंग कम कर दी थी. निधि को पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिल सके, इसलिए उनका शूटिंग-शिड्यूल भी कम कर दिया गया था. बावजूद इसके निधि के लिए पढ़ाई और शूटिंग का टाइम मैनेज करना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार निधि ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अलविदा कहने का मन बना लिया. इसके बाद निर्माताओं ने सोनू के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू की.

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

निधि भानुशाली के शो छोड़ने की वजह के पीछे उनकी पढ़ाई है. निधि मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं. अब वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा है. हालांकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शो के निर्माताओं ने निधि की शूटिंग-टाइमिंग कम कर दी थी. निधि को पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिल सके, इसलिए उनका शूटिंग-शिड्यूल भी कम कर दिया गया था. बावजूद इसके निधि के लिए पढ़ाई और शूटिंग का टाइम मैनेज करना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार निधि ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अलविदा कहने का मन बना लिया. इसके बाद निर्माताओं ने सोनू के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू की.

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….

द कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर….

इन सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिला बड़ा तोहफा…..

अब जानवर की कोख से पैदा होगा इंसान…