Breaking News

एक दिन मे 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य, सीएम ने दिये ये खास निर्देश

लखनऊ , एक दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का बड़ा लक्ष्य यूपी ने रखा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई के पहले सप्ताह में किसी एक दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों को नामित किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग घण्टे के अनुसार चलाया जाये।

उन्होंने वन विभाग को कृषि विभाग के साथ समन्वय करते हुए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के लाभार्थियों को 05-05 पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि किसानों के अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना आदि के लाभार्थियों को भी 01-01 सहजन का पौधा रोपण के लिए वितरित किया जाए। इन्हें घरों के आस-पास रोपित किया जाए। इससे पोषण की समस्या का भी समाधान होगा।

वृक्षारोपण अभियान में राजकीय विभागों व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाइड, युवक मंगल दल, सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केन्द्र आदि के अलावा, नौजवानों, व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों की भागादारी भी सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों और कामगारों को वृक्षारोपण कार्य में शामिल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा और अन्य नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में कृषकों द्वारा फलदार पौधों के रोपण किए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद पौधों का रख-रखाव व संरक्षण भी आवश्यक है। इसकी भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य से लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, पर्यावरण, प्राकृतिक संतुलन एवं जल संरक्षण को भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण सुधीर गर्ग ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत जैव विविधता के उद्देश्य से एक दिन में लखनऊ में दो से तीन स्थानों पर 150 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण प्रस्तावित है, जो कि एक रिकाॅर्ड होगा। सहजन के 1.70 करोड़ पौधे वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध हैं। छायादार, फलदार, औषधीय, पर्यावरणीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। 8.74 लाख वृक्षारोपण स्थलों का चयन किया जा चुका है। वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी की जा रही है। 30 करोड़ पौधे वृक्षारोपण के लिये तैयार हैं।