Breaking News

स्वाद सेहत और हरियाली, योग केंद्र संजय वन की चमक लौटी

कानपुर, आखिर कई सालों के संघर्ष के बाद किदवई नगर संजय वन वाकर्स कमेटी का प्रयास रंग लाया। कई वर्षों से बदहाली का पर्याय रहे संजय वन का कायाकल्प हो गया है।

अब यहां पर झूले,मार्ग प्रकाश, बेंच,पाथवे सब कुछ चकाचक है। मेन गेट पर लिखे पार्क का नाम मेन गेट सब कुछ फीका फीका हो गया था। गेट से अंदर जाने पर पाथवे पर लगी ईट तक उखड़ गई थी। बद रंग झूले टूटे और कटीली झाड़ियां से पटे थे। इसके कारण बच्चे इन झूलों पर झूल नहीं पाते थे। पार्क में ना तो बिजली थी और ना पीने के लिए पानी शौचालय की चार दिवारी टूटी थी और बाथरूम में गंदगी पसरी थी।शाम होते ही पार्क में अंधेरा हो जाता था, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। साथ ही नगर निगम के द्वारा स्थापित फूड मार्केट की कुछ अलग ही रौनक है। चाहे रमेश का पोहा, गुप्ता जी की जलेबी, वाजपेई जी का मट्ठा, सुबह के समय सबके यहां बहुत ही भारी भीड़ रहती है। संजय वन कमेटी की ओर से

आज हुए समारोह में वन विभाग के अधिकारियों का सम्मान और धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में कमेटी के संरक्षक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष शिवराम सिंह, कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महामंत्री अरुणेश निगम एडवोकेट, विवेक अवस्थी, हिमांशु पाल,अचल गुप्ता, रमेश सांगल, सुनील मिश्रा, अरुण जैन , रमेश गुप्ता,आदि लोग शामिल रहे।