शिक्षका सुमन कैन को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि

नई दिल्ली, सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों द्वारा प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को दिल्ली में नेशनल श्री अवार्ड 2023 और मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई !

इस विराट आयोजन में मुख्य अतिथि श्री बृजलाल- राज्यसभा सांसद ; प्रो. आलोक मिश्र-उपकुलपति मेवाड़ विश्वविद्यालय ; श्री सत्येंद्र कुमार सिंह-आईजी रेलवे ; पदमश्री श्रीमती सुभद्रा देवी ; श्री नाहर सिंह- संयुक्त निदेशक एससीआरटी द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को डॉक्टरेट उपाधि देकर सम्मानित किया !

इस कार्यक्रम में दिल्ली और भारत के अन्य राज्यों से आएं लोगों को मानद डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा गया ! इस कार्यक्रम में दिल्ली के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सुमन कैन को भी उनके सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के कारण डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की !

Related Articles

Back to top button