शिक्षक दिवस पर पूरे देश के शिक्षक उपवास पर

लखनऊ, NMOPS के आह्वान पर आज पूरे देश का शिक्षक, कर्मचारी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए उपवास पर रहा। पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ के नेतृत्व में पूरे देश के शिक्षको व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उपवास पर रह कर भारत सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
उत्तर प्रदेश में अटेवा के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में उपवास किया। इसी क्रम में लखनऊ में उपवास कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में किया गया। इस उपवास कार्यक्रम में NMOPS व अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ समेत सिंचाई, कृषि, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विजय कुमार ‘बन्धु’ ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशन देने को तैयार नहीं है। फिर उसका सम्मान झूठा है उसका असली सम्मान उसके बुढापे की लाठी OPS बहाल करना है वही दूसरी ओर देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जी अपने लिए राजस्थान विधानसभा में पेंशन पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं वह दो नही तीन तीन पेंशन के रूप मे 27300 रु ले रहे है सभी MP/MLA दो दो तीन तीन पेंशन ले रहे है और वही शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए उपवास करना पड़ रहा है। अर्द्धसैनिक बल पेंशन विहीन रहना पढ़ रहा है वही दूसरी तरफ सुप्रीर्म कोर्ट के TET के निर्णय से प्राथमिक का शिक्षक टेंशन मे है जो न व्यावहारिक है न ही मानवीय है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि एकमात्र अटेवा/NMOPS ही पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण खिलाफ लड़ रहा है। इसलिए 25 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में होने वाली रैली में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी भारी संख्या में शामिल हो। पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ के नीलमणि राव व सिंचाई विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि एक दिन का सांसद व विधायक पुरानी पेंशन पाने का हकदार है और 30 से 40 वर्ष की सेवा करने वाला शिक्षक व कर्मचारी नहीं है। ये शिक्षक व कर्मचारियों के साथ कैसा न्याय है? प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल न कर कर्मचारियों व शिक्षको के साथ अन्याय कर रही है। भारतीय रेलवे के संगठन आई0आर0ई0एफ0 के राष्ट्रीय सगठन मंत्री डॉ कमल उसरी ने कहा रेलवे का निजीकरण बर्दास्त नहीं किया जाएगा, यह आम जनता की सवारी है। रेलवे के राकेश चंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है जिससे गरीब जनता का नुकसान हो रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा अर्द्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल न होने के कारण आज अर्द्धसैनिक बल के जवान रिटायर होने के बाद दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है इसलिए सरकार अर्धसैनिकों की पुरानी पेंशन बहाल करे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, संगठन मंत्री रजत प्रकाश ‘प्रहरी’, मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र, जिला संयोजक सुनील वर्मा, जिला महामंत्री विजय कुमार विश्वास, जिला सह संयोजक धीरेन्द्र शर्मा, सुरेश प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, हरे गोविन्द, विजय यादव, लव कुश, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता कपिल वर्मा, अजय पाण्डेय, अमिता रौस, स्मिता मौर्य, गीतांशु वर्मा, मनीषा गुरुंग, गरिमा वर्मा, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, नर्सिंग के सत्येन्द्र कुमार व सुनीता चौधरी, रमेश पाल, नर सिंह, रामचंद्र , चन्द्र शेखर, राघवेंद्र सिंह, अमन, अलोक राय, आदि साथीगण उपस्थित रहे।