टीम इंडिया ने देश को गणतंत्र दिवस पर दिया बड़ा गिफ्ट

आकलैंड,

लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (18 रन पर दो विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी और फॉर्म में चल रहे ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 57) और श्रेयस अय्यर (44) की बेहतरीन पारियों से भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को सात विकेट से हराकर देश को गणतंत्र दिवस पर जीत का शानदार तोहफा दे दिया और पांच मैचों में 2-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। राहुल ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया जबकि अय्यर ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। राहुल ने 50 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की मैच विजयी पारी खेली।

Related Articles

Back to top button