Breaking News

टीम इंडिया के तारीफों के पूल बांधे, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने, जानिये क्यों?

मेलबोर्न,  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत के ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के तारीफों के पूल बांधे हैं।

भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 328 रन के मुश्किल लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। भारत ने चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

सिडनी के द डेली टेलीग्राफ ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया चोरी छिपके शुभमन गिल की बल्लेबाजी देख रही होगी। भारत ने क्रिकेट का बार बढ़ाया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए डरने वाली बात यह है कि भारत अपनी लय बरकरार रखे हुए है।”

द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा, “तीन बार हेलमेट, कंधे और कूल्हे में चोट लगने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।”

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने लिखा, “भारत इस जीत का हकदार था। जो कारनामा टीम इंडिया ने किया है वो आसान नहीं है। टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को प्रेरित किया है। यह काफी शानदार था। गाबा में अगले 90 वर्षों तक ऐसा टेस्ट नहीं देखने मिलेगा।”

द मरकरी ने लिखा, “जब पूरी दुनिया को लग रहा था भारत गाबा में बेहतर नहीं कर पाएगा उस वक्त टीम इंडिया ने यहां आंधी ला दी।”