तेजाब पी लेने से किशोर की मौत


राजकोट,गुजरात में राजकोट शहर के आजी डैम क्षेत्र में तेजाब पी लेने से एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जसदण के कातरा गांव में महेशभाई ला. गेडिया (19) ने किसी कारण से होडथली सब स्टेशन के निकट तेजाब पी लिया जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।