नई दिल्ली,विधानसभा चुनाव में हरियाणा के करनाल सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ ताल ठोक रहे बीएसएफ के पूर्व फौजी तेज बहादुर यादव की मुशिकलें बढ़ सकती हैं.
पुष्पेंद्र यादव इनकाउंटर मामले में बुधवार को मोठ तहसील में धरना देने के दौरान पुलिस ने तेज बहादुर यादव समेत 39 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि शनिवार रात दुस्साहसिक तरीके से मोंठ थाने के इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद कार लूटकर भागने वाले पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.