तेजप्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा: पहले दिन दलित के घर खाई नमक-रोटी

पटना, राष्ट्रीय जनता दल राजद विधायक एवं बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आज ‘जनशक्ति यात्रा’ शुरू की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने पटना जिले के बिहटा से अपनी जनशक्ति यात्रा शुरू की और गरीबों और वंचितों की पीड़ा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाने के लिए एक दलित के घर में भोजन किया।

विधायक ने कहा कि महंगाई खतरनाक रूप से बढ़ी है जिससे आम आदमी खासकर गरीबों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में लोगों को रोजगार नहीं मिलने से उनकी स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि नौकरी नहीं मिल पाने से युवा निराश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को भी सहायता नहीं दे रही है।

श्री यादव अपनी “जन शक्ति यात्रा” के दौरान राज्य के सभी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह किसान, गरीब और मजदूरों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य गरीबों, किसानों और मजदूरों की समस्याओं को जानना और उन्हें सहायता प्रदान करने में सरकार की विफलताओं को उजागर करना है।

Related Articles

Back to top button