Breaking News

7 महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस,जानें कितना होगा किराया

लखनऊ, देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर रफ्तार भरने को तैयार है।आईआरसीटीसी 17 अक्तूबर से तेजस एक्सप्रेस चलाएगा। इसमें सफर करने वाले का 10 लाख का बीमा भी होगा। उन्हें महंगे किराये से भी राहत मिलेगी। इसकी वजह फिलहाल डायनामिक किराये पर रोक लगा रखी है। ट्रेन पहले की तरह खानपान सेवा उपलब्ध कराएगा, जिसमें फलाहार भी रहेगा।

इस बार चेयरकार का अधिकतम किराया 1500 रुपये होगा। इसके साथ जीएसटी अलग से चुकानी पड़ेगी। एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट का किराया 2,470 रुपये होगा। अलग से जीएसटी भी लगेगा। आईआरसीटीसी ट्रेन में सीटों की बुकिंग में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करेगा।

नई दिल्ली पहुंचने पर सभी कोचों में फॉगिंग कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के सीआरएम अनिल गुप्ता के अनुसार तेजस के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में बैठने से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग तथा सामान को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है।