Breaking News

बीमार पिता से न मिलने देने पर बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव, गरमाई राजनीति

नई दिल्ली,  बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को झारखंड सरकार द्वारा उन्हें अपने बीमार पिता से मिलने की अनुमति न देने की वजह से अपनी भारतीय जनता पार्टी सरकार से  नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया.

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि तानाशाह और अमानवीय भाजपाई सरकार मुझे रांची अस्पताल में ईलाजरत मेरे पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी से मिलने नहीं दे रही है. तानाशाही भाजपाई गुंडो की फासीवादी सरकार की ईंट से ईंट बाज देंगे.

तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है. एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने इस घटना के सामने आने के बाद एक ट्वीट भी किया है.

उन्होंने लिखा कि बिहार में पिछड़ो, दलित, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यक समुदायों के हक की आवाज बुलंद करने वाले मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी बीमार हैं. नीतीश जी सह पर भाजपा सरकार ने इन्हें साजिशन जेल में बंद कर रखा है. इन्हें पुत्र तेजस्वी जी से मिलने न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.