तेजस्‍वी यादव ने लोगों को होली की मुबारक देते हुये दिया, ये अहम संदेश

लखनऊ, राष्टरीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने लोगों को होली की मुबारक देते हुये एक अहम संदेश भी दिया है। उन्होने नए विकसित बिहार बनाने के लिये एक प्रार्थना की है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर लोगों को होली की मुबारक देते हुये कहा कि-रंग हो न्याय का रंग हो आज़ादी का रंग हो अधिकार का रंग हो नौकरी रोजगार का रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का एक ही प्रार्थना एक ही दुआ, आप सबों का जीवन एकता, मानवता और ख़ुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे। होली मुबारक
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1376377665368649730

Related Articles

Back to top button