दिल्ली में रविदास मन्दिर तोड़े जाने के खिलाफ, सिख और दलितों का जोरदार प्रदर्शन
August 13, 2019
श्रीगंगानगर, नई दिल्ली में गत दिनों रविदास मन्दिर तोड़े जाने के विरोध में राजस्थान में गंगानगर जिले के सिख संगठनों और दलितों ने आक्रोश जताते हुए आज प्रदर्शन किया।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर रविदासनगर में स्थित रविदास मन्दिर से रोष जुलूस निकाला गया।
इसमें भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज तथा अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन, सिखों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।
शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस जिला कलक्ट्रेट पहुंचा।
जुलूस में शामिल लोगों ने मन्दिर तोड़े जाने की साजिश रचे जाने के आरोप लगाते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
जुलूस में नगरपरिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदूए बंटी वाल्मीकि, हरबंस वाल्मीकि, यशपाल कलेर, साथी यशपाल, गुरप्रीत सिंह, प्रेम भाटिया आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गोल बाजार के गांधी चौक में आमसभा की गई, जिसमें वक्ताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
जुलूस में बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सेवा समिति के तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा, पूर्व पार्षद मनिन्दर सिंह मान, बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा के प्रधान हरप्रीत सिंह बबलू आदि भी शामिल रहे।
जिले के पदमपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर और सादुलशहर आदि कस्बों में भी धरने.प्रदर्शन किये जाने के समाचार मिले हैं।