काबुल, अफगानिस्तान की नेशनल डिफेंस एण्ड सिक्योरिटी फोर्सेज ने पिछले 24 घंटों के दौरान 10 अभियान चला, जिसमें कम से कम 37 आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक, अफगानिस्तान की सेना के 101 विशेष कमांडो के दस्ते ने देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा अभियान चलाए। यह अभियान लोगों की बेहतर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए जिसमें दुश्मनों के अभयारण्यों को नष्ट किया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के 13 ठिकानों पर हवाई हमले किए।
यह हवाई हमले लोगर, बदघीस, हेरत, कुनार, पकतिया, हेलमंडल, बाघलन, गजनी, ऊर्जगन, नांगरहार, जाबुल, फरयाब, बल्ख और सिर.ए.पोल प्रांतों में किए गए थे। सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान आतंकवादियों के पास से हथियार और विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए हैं। इस अभियान में सुरक्षाबलों को कितना नुकसान हुआ इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।