आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट
August 23, 2019
लखनऊ , अफगान आतंकियों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट पर है। जन्माष्टमी के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया एजेंसियों ने एक एडवाइजरी जारी कर आगाह किया है कि पाकिस्तान सीमा से अफगानिस्तान के कुछ आतंकी देश में घुसपैठ करने की फिराक में है। उन्होने बताया एयरपोर्टएरेलवे स्टेशनएबस अड्डों समेत सभी सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस की पेट्रालिंग बढा दी गयी है। असमाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिये सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पूजा स्थलों और भीडभाड वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा दस्ते आने जाने वालों की तलाशी ले रहे है। आतंकवादियों के प्रदेश में प्रवेश की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। मथुरा.वृंदावनए अयोध्याए काशी और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस की चौकसी बढा दी गयी है।