नयी दिल्ली, पुलवामा आतंकी हमले का यह आरोपी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा जिले में दिसंबर 2017 में लेथपुरा गांव में सीआरपीएफ के समूह केंद्र पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पांचवें आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। हमले में पांच जवान मारे गये थे।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि इरशाद अहमद रेशी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से गिरफ्तार किया गया। निसार अहमद तांत्रे और सैयद हिलाल अंद्राबी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी इन दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रेशी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा था और मारे गये आतंकी नूर मोहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली का करीबी था।
घाटी में संगठन को फिर से खड़ा करने में शामिल रहा त्राली दिसंबर 2017 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि त्राली की मौत का बदला लेने के लिए लेथपुरा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर हमले की साजिश को अंजाम दिया गया।
सीआरपीएफ के केंद्र पर 30 और 31 दिसंबर 2017 की दरमियानी रात को जैश के तीन आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों की पहचान फरदीन अहमद खांडे, मंजूर बाबा और पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल शकूर के तौर पर की गयी। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान मारे गये थे। तीनों आतंकियों को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
इस मामले में फयाद अहमद मांगरे और मंजूर अहमद भट को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवक्ता के अनुसार रेशी को सोमवार को जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा और आगे पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया जाएगा।