Breaking News

गुरूद्वारे में हुआ आतंकी हमला, कम से कम 11 मरे 10 घायल

नयी दिल्ली , एक गुरूद्वारे पर किये गये आतंकवादी हमले मे कम से कम 11 लोग मारे गये और 10 घायल हो गये। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक गुरूद्वारे पर किये गये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

कोरोना वायरस के असल मामले, जांच किये गये मामलों से हो सकतें हैं और अधिक

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “ हम इस हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत अफगानिस्तान में हिन्दू और सिख समुदाय के प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग करने को तैयार है। ”

कोरोना वायरस के असल मामले, जांच किये गये मामलों से हो सकतें हैं और अधिक

कुछ आत्मघाती हमलावरों ने आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार पौने आठ बजे शोर बाजार इलाके में एक गुरूद्वारे में घुसकर विस्फोट किया जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गये और 10 घायल हो गये। वक्तव्य में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थ्ल पर कोरोना महामारी के प्रकोप के समय इस कायराना हमले से हमलावरों और उनके आकाओं की मानसिकता का पता चलता है।
इस बीच केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस हमले पर चिंता व्यक्त की है और काबुल स्थित दूतावास से सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

यूपी से लगी नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को किया गया सील