फराह, अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पहली बार बुधवार रात बड़ा हमला किया, जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये।
प्रांतीय प्रवक्ता मुहिबुल्ला मुहिब ने कहा, “आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी फराह सिटी के बाहर क्षेत्र के रिगी गांव स्थित सुरक्षा चौकी पर हमला किया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई। इस संघर्ष में आतंकवादी भी हताहत हुए हैं।”