आतंकवादियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी से छीनी राइफल

श्रीनगर , जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा में सुरक्षाकर्मी से 12-बोर की राइफल छीनकर फरार हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल क्षेत्र के दादसर में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक (जेकेबी) के एक सुरक्षाकर्मी से 12 बोर की राइफल छीन ली और फरार हो गए।

इसमें शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करने के लिए क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button