Breaking News

आतंकवादियों ने 6 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

मॉस्को, सीरियाई आतंकवादियों ने इदलिब में रुस के साथ समझौते के पहले ही दिन छह बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सीरियाई सुलह के लिए रूसी केंद्र ने इसकी सूचना दी।

सेंटर के कमांडर ने कहा,“छह मार्च की आधी रात को युद्ध विराम की शुरुआत के बाद से छह बार गोलाबारी दर्ज की गई है।”

गत गुरुवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प टेयिप एर्दोग्न के बीच सीरिया के इदलिब में संघर्षविराम पर सहमति बनी थी।