यूपी की वो खास सीट, जहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे अखिलेश यादव
January 20, 2022
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। इसके लिये उन्होने विधानसभा सीट का भी चयन कर लिया हैजहां से वह 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगे.
अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से प्रत्याशी होगे. यह जानकारी एक निजी टीवी चैनल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजीज खान ने दी. यह सीट सपा की सुरक्षित सीट कही जाती है. सूत्रों के अनुसार, विधायक सोबरन सिंह यादव ने उन्हे चुनाव लड़ने का न्योता दिया है.
करहल सीट मैनपुरी जिले में आती है जो यादव परिवार का गढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी के लिये यह बड़ी सुरक्षित सीट है. सपा यहां 1993 से लगातार जीतती रही है. केवल एक बार 2002-2007 में ये सीट बीजेपी ने जीती थी.