शिमला, हिमाचल प्रदेश के शिमला में पांच महीने बाद प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर उतरे राज्य स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी दक्षवीर ठाकुर की आज मौत हो गई।
उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी । स्कूल प्रबंधन और साथी खिलाड़ी उन्हें आईजीएमसी ले गए लेकिन वे पहले ही दम तोड़ चुके थे। ऑकलैंड स्कूल की प्रिंसिपल माइकल जाॅन ने बताया कि दक्षवीर हमारे पास सबसे होनहार खिलाड़ी था। उसने स्पोर्ट्स में स्कूल का नाम रोशन किया है। ऐसे होनहार स्टूडेंट और खिलाड़ी को खोना हमारे लिए बेहद पीड़ादायक है। हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं।
पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि मैं खुद मौके पर गया था। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक ही लग रहा है। पुलिस अपने स्तर पर भी जांच कर रही है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद अगली कार्यवाही में जुट गई है।