Breaking News

आकाशवाणी केन्द्र परिसर में भालू घुस आया,फिर देखिए क्या हुआ

माउंटआबू, राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में इन दिनों आबादी क्षेत्र में निरंतर वन्य प्राणियों के घुस आने का सिलसिला जारी है और आकाशवाणी केन्द्र परिसर में भी एक भालू घुस आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम आकाशवाणी केंद्र परिसर के आवासीय भवनों में रह रहे लोगों को भालू चहलकदमी करते दिखा। जिससे केंद्र में कार्यरत कार्मिकों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों में हडक़ंप मच गया।

देखते ही देखते आसपास के लोगों को भी आकाशवाणी केंद्र में भालू घुस आने की जानकारी मिलने पर काफी लोग एकत्रित हो गये। भीड़ को देख भालू आकाशवाणी केंद्र के मुख्य दरवाजे को फांदता हुआ बाहर सडक़ पर आ गया। इससे पैदल एवं वाहनों से जा रहे लोग डर के इधर उधर भागने लगे। भालू सडक़ पार कर नाले की ओर चला गया। जहां से वन्यक्षेत्र में जाकर झाडिय़ों में ओझल हो गया।