नई दिल्ली, यहा पर बड़ा धमाका होने से कई लोगो की मौत हो गई. रूस की एक बिल्डिंग में नए साल के एक दिन पहले गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है. उरल पहाड़ियों में स्थित मैगनितोगोर्स्क शहर में इमारत में विस्फोट के बाद से 15 लोग अब भी लापता हैं.
रूस की संवाद समिति ने आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि जो शव बाहर निकाले गए उनमें तीन वर्ष की एक बच्ची का शव भी शामिल है. भवन क्षतिग्रस्त होने के करीब 36 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाले गए 11 महीने के बच्चे की हालत मॉस्को के एक अस्पताल में गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. उसे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजे गए विमान से राजधानी लाया गया.
स्वास्थ्य मंत्री वेरोनिका स्कवोर्तसोवा ने बुधवार को बताया कि बच्चे के सिर में चोट लगी है, लेकिन मस्तिष्क को नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारियों ने कहा कि भवन में रहने वाले 20 लोग लापता हैं जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं.स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद बचावकर्ता मलबे से शवों को निकाल रहे हैं. मंत्रालय ने बताया, ‘घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.