सवर्णों को दिए जा रहे 10% आरक्षण पर प्रसपा ने दिया बड़ा बयान….
January 7, 2019
लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार द्वारा आज गरीब सवर्णों को दिए जा रहे 10% आरक्षण पर गहरा कटाक्ष किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सीपी राय ने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारों को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह अपना यह वादा भी पूरा नहीं कर पायी। बल्कि छोटे व्यापारियों को खा गए , जिससे बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि अब जब मोदी सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है और सरकार जाने वाली है तो सवर्णों को आरक्षण का नया लॉलीपॉप दे रहे हैैं। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने सवर्णों को पहले ही एससी एसटी एक्ट में फंसा कर उनका उत्पीड़न किया है औरअब जब इनकी सत्ता को रुखसत करने का जनता ने फैसला कर लिया है , एक महीने बाद ही चुनांव कि अचार संहिता लग जायेंगी और संसद के सत्र का अंतिम दिन है तो बड़ी जातियों को भरमाने को एक और जुमला फेंका है ।
पूर्व में नरसिम्हा राव सरकार द्वारा किये गए ऐसे प्रयास को सर्वोच्च न्यायालय खारिज कर चुका है और इनके ओर इनके प्रस्ताव में खुद तमाम चीजे है जो कानून के सामने फंस जयेंगी । भाजपा को बताना चाहिए कि वाजपेयी सरकार के समय इसी मुद्दे पर बने इनके मंत्री समूह के क्या निर्णय थे और उनका क्या हुआ । डॉ राय ने कहा हैं कि यदि किन्ही भी गरीबो के पक्ष में कोई भी ईमानदारी से कुछ भी करेगा तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसका समर्थन करेगी । पर जाती हुई भाजपा सरकार के इस फर्जी प्रस्ताव के झांसे में किसी को भी नही आना चाहिए ।