प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के हण्डिया क्षेत्र में आज सुबह एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के आसव गांव निवासी रमेश की पत्नी मंजू देवी , पुत्र रिषी, पुत्री रिंकी और चिंकी का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। सुबह काफी देर तक घर से किसी के आवाज नहीं आने के बाद लोगों ने किसी तरह खिड़की से देखा तो सभी मृत पडे थे। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी।
उन्होने बताया कि ग्रामीणों का कहन है कि कमरा अंदर से बंद था। शवों पर किसी प्रकार के चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। मौके पर आला अधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस के पहुंच गयी है। पुलिस इस मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।