कोचिंग सेंटर के संचालक का शव नहर में मिला

श्रीगंगानगर, राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में आज एक कोचिंग सेंटर के संचालक का शव गंगनहर में बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक गोयल (28) 13 अक्टूबर को अपने घर से निकल गया था। बाद में पता चला कि उसने घमूड़वाली थाना क्षेत्र में गंगनहर में छलांग दी। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी।

रामसिंहपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी, प्रशिक्षु आरपीएस रोहित सांखला ने देर रात बताया कि शाम को श्रीविजयनगर की ओर से करणीजी नहर में रामसिंहपुर कस्बे के निकट हैड पर उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पदमपुर से उसके परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया।
अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला। बताया जाता है कि दीपक गोयल ने पिछले वर्ष पदमपुर के वार्ड नंबर 4 में ए-वन कोचिंग सेंटर खोला था। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कोचिंग सेंटर मार्च से लगातार बंद है। जिससे वह अवसाद में आ गया।

Related Articles

Back to top button