शहीद के भाई का सरकार पर गुस्सा भड़का, कहा- उनका भाई शराब पीकर नहीं मरा, लौटाया चेक
February 15, 2018
आरा, आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मोहम्मद मुजाहिद खान के पार्थिव शरीर को जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहिद तेरा नाम रहेगा, के गगन भेदी नारे के बीच सुपुर्द.ए.खाक किया गया। इस बीच, सरकार से नाराज शहीद मुजाहिद के बड़े भाई ने यह कहते हुये कि उनका भाई शराब पीकर नहीं मरा है, सरकार का चेक लौटा दिया।
शहीद मुजाहिद खान का पार्थिव शरीर आज सुबह भोजपुर जिला के पीरो स्थित उनके घर लाया गया। तिरंगे से लिपटे ताबूत को देखकर शहीद के परिजन अपने आपको रोक नहीं सके और ताबूत से लिपट कर रोने लगे। इस बीच जिला प्रशासन की ओर से शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया लेकिन शहीद मुजाहिद के बड़े भाई ने राज्य सरकार के चेक को यह कहते हुए लौटा दिया कि उनका भाई शराब पीकर नहीं मरा है जो बिहार सरकार पांच लाख रुपए दे रही है। वह देश के लिए शहीद हुआ है।
परिजनों के गुस्से का बड़ा कारण सरकार की ओर से किसी भी मंत्री का शहीद के घर न जाना भी था। इसपर विपक्ष के नेता और बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि नीतीश जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वकील मत बनिए। ये राजनीतिक आरोप नहीं शहीदों के सम्मान की बात है।
पार्थिव शरीर के आते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब शहीद मुजाहिद अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। पीरो के ऐतिहासिक पड़ाव मैदान में शहीद के जनाजे की नमाज पढ़ी गयी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जनाजे की नमाज के बाद जब शहीद की शव यात्रा निकली तब उसमें भी हजारों लोग शामिल हुए। पीरो की सड़क शहीद की शव यात्रा में शामिल लोगों से पट गयी थी।
शहीद के सम्मान में जगह.जगह तोरण द्वार बनाये गये थे और पीरो के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा था। बाद में शहीद के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक , भोजपुर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।