बिल्ली ने दिखाया रैंप पर मॉडल्स को असली कैटवॉक,देखें वीडियों…

इस्तांबुल , कैटवॉक का ख्याल आते ही हमें रैंप पर इतराती मॉडलों के चेहरे याद आते हैं, लेकिन क्या कभी आपने रैंप पर कैट को कैटवॉक करते देखा है. अगर नहीं देखा तो हम आपको एक ऐसा ही विडियो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.हाल ही में एक बिल्ली ने कौए जैसा पोज देकर लोगों को सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया था. अब एक बिल्ली फैशन शो में घुस आई और सबको असली ‘कैटवॉक’ भी दिखा दी.
अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये निर्णय…
लखनऊ को मिला नया IPS ऑफिसर….
इस्तांबुल में एक फैशन शो के दौरान जब मॉडल रैंप पर उतरी तो वहां एक बिल्ली घुस आई और उसने मॉडल्स से पूरी लाइमलाइट छीन ली. रैप पर चल रही मॉडलों के बीच अचानक एक बिल्ली आ गई जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. पहले तो वह चुपचाप अंगड़ाई लेती रही और फिर कैटवॉक शुरू कर दिया. उसे ऐसा करते देख मॉडल भी अपनी मुस्कराहट नहीं रोक पाईं. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इस दिलचस्प नजारे को रिकॉर्ड कर लिया.
बड़ा हादसा-समुद्र में गिरा क्रैश होकर प्लेन, 188 यात्री थे सवार….
देखिए कहीं इन दालो की जगह जहर तो नही खा रहे आप….
हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बिल्ली कहां से आई लेकिन उसने वह किया जो वह सबसे अच्छा कर सकती थी. यह था- ‘कैट वॉक.’
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया ताकि दुनिया जान सके कि आखिरकार कैटवॉक वास्तविकता बन गई है.
रेलवे की खास स्कीम,आपका ट्रेन टिकट वेटिंग होने पर भी मिलेगी कन्फर्म सीट,जानिए कैसे…
गूगल ने यौन उत्पीड़न को लेकर लिया बड़ा एक्शन,इन लोगों पर गिरी गाज
https://www.instagram.com/p/BpW_NfWn4ub/?utm_source=ig_embed