नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी आ रही है. आज उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 1.30 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जबकि डीजल की कीमत में 0.84 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.
अब बंदर इन बीमारियों के इलाज में आएंगे काम
इस इंसान के हाथों-पैरों पर उग आते हैं पेड़…
लखनऊ- पेट्रोल 70.84 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल- 65.04 रुपये है.
गोरखपुर- पेट्रोल 72.14 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 65.88 रुपये.
वाराणसी- पेट्रोल 71.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 65.51 रुपये.
इन कर्मचारियों को ड्रेस के लिए मिलेंगे 5000 रुपये…
करीना कपूर यहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?
रायबरेली- पेट्रोल 71.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 65.34 रुपये.
कानपुर- पेट्रोल 70.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 64.85 रुपये.
आगरा- पेट्रोल 70.64 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 64.81 रुपये.
प्रयागराज- पेट्रोल 70.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 65.14 रुपये.
क्या आपके बैंक खाते में भी आए हैं हजारो रुपये,जल्द करें चेक….
सरकार का बड़ा फैसला,इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन….
मेरठ- पेट्रोल 70.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 64.90 रुपये
नोएडा- पेट्रोल 70.97 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 65.15 रुपये.