बर्ड फ्लू की दहशत के चलते दिल्ली के स्थित मुर्ग़ा मार्केट 10 दिन के लिए बंद

नई दिल्ली, दिल्ली में बर्ड फ्लू रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर शनिवार को राजधानी के चार पार्कों को जनता के लिये बंद कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि हौज खास पार्क, द्वारका सेक्टर 9 पार्क, हस्तसाल पार्क और संजय झील को बंद कर दिया गया है। इससे पहले देश में बर्ड फ्लू की रिपोर्टों के बीच दिल्ली सरकार ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर स्थित मुर्ग़ा मार्केट को दस दिन के लिए बंद करने कि ऐलान किया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि बर्ड फ़्लू पर दिल्ली सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है और घबराने अथवा चिंता की कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नज़र है । अभी तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है । सरकार ने इसके बावजूद एहतियातन आज से जीवित पक्षियों का दिल्ली में लाना बंद कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मार्केट दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है।पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों से कुछ पार्कों में कौवों के मरने की रिपोर्टें हैं। कौवों के मरने की वजह की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button