कांग्रेस ने कहा,सरकार ऐसे कानून ला रही जिससे किसानों के साथ मनमानी की जा सके

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ऐसे कानून ला रही है जिससे किसानों के साथ मनमानी की जा सके और मंडी व्यवस्था को समाप्त कर फसलों के बदले न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि के तहत उनको लाभ नहीं दिया जा सके।

कांग्रेस महासचिव तथा मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह कहा कि मोदी सरकार किसान के खेत खलिहान हड़पने का षड्यंत्र कर रही है। इसके लिए वह पहले जमीन हड़पने का अध्यादेश लाई और अब खेती हड़पने के तीन काले कानून लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खेत-खलिहान-अनाज मंडियों पर तीन अध्यादेशों का क्रूर प्रहार किया है। इन अध्यादेशों को ‘काले कानून’ की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि यह देश में खेती तथा करोड़ों किसान-मज़दूर-आढ़ती को खत्म करने की साजिश के दस्तावेज हैं।

इन कानूनों को खेती और किसानी को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का सोचा-समझा षडयंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरंभ से ही किसान विरोधी रही है। साल 2014 में सत्ता में आते ही किसानों के भूमि मुआवज़ा कानून को खत्म करने का अध्यादेश लाई थी।

Related Articles

Back to top button